राजस्थान

बहनों को शिक्षा व रोजगार से जोड़कर बनाएंगे आत्मनिर्भर

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और पूर्व विधायक हीरा लाल नागर ने  मंगलवार को सांगोद क्षेत्र के दूधिया खेड़ी में महिलाओं से रक्षा सूत्र बंधवाया। इस अवसर पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भाई-बहन का रिश्ता अटूट होता है। आपने आज रक्षा सूत्र बांधकर मुझे जो आशीर्वाद दिया है, जो भरोसा किया है, मैं उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। बिरला ने कहा कि महिलाओं में संवेदना हमसे कई अधिक होती हैं, वे दूसरों के दर्द को अपना मानकर मदद करती है। मेरा मेरी बहनों से आग्रह है कि वे अपनी और अपने आस पास भी लोगों की कठिनाइयों और अभावों को मुझ तक पहुंचाएं, उन्हें दूर करने का काम मैं करूंगा।
स्पीकर बिरला ने कहा कि ग्रामीण अंचल में जो महिलाएं अपना रोजगार शुरू करना चाहती हैं उन्हें सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़कर ट्रेनिंग दिलवाएंगे ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। जो महिलाएं शिक्षा से वंचित रह गई है उन्हें दादी-नानी स्कूल संचालित कर शिक्षा से जोड़ेगे। बिरला ने कहा कि बहन का अपने भाई के लिए प्रेम नि:स्वार्थ होता है लेकिन भाई का भी दायित्व है कि वे अपनी बहन के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास करें, इसलिए हम बहन-भाई के इस रिश्ते का मान रखते हुए आपकी कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करे।
पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता है। आज इस रक्षा सूत्र से जो रिश्ता आपके और हमारे बीच स्थापित हुआ है उसे हम निभाएंगे। आज से आपके सुख दु:ख में हम भागीदार है। नागर ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमें स्पीकर ओम बिरला के रूप में ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है जिन्होंने राजनीति को माध्यम बनाकर सेवा के सरोकारों को आगे बढ़ाया। सांगोद में भीषण बाढ़ हो या कोरोना का संकट काल हो स्पीकर बिरला ने अभिभावक के रूप में हमें संभाला, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, प्रधान जयवीर सिंह, प्रधान कृष्णा शर्मा,डेयरी चेयरमेन चैन सिंह राठौड़, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, जिला परिषद सदस्य अंजना मीणा, मंडल अध्यक्ष विष्णु मालव, पूर्व उप प्रधान नंदकिशोर मालव, मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी, शिवराज नागर, दुष्यन्त शर्मा, महावीर मेरोठा,  पूजा मेघवाल,  गुड्डी बैरवा,  त्रिलोक विजय, धीरज बाई, गोविन्द खटाणा, धनराज बैरवा, हरि शंकर नागर, जितेन्द्र गुर्जर,  नन्दकिशोर नागर,पूजा मेघवाल, मनोज मीणा, महावीर बैरवा, भगवती नागर, अवतार बंजारा, धनराज योगी, महावीर मीणा, सोनू शर्मा, मनभर नायक, महावीर बैरवा बृजमोहन मेहता, धन्नी बाई चौधरी, गणेशी बाई गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।