भारतीय खाद्य निगम केन्द्र सीतापुरा में गेहूं खरीद कार्य का हुआ शुभारंभ
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारतीय खाद्य निगम केन्द्र सीतापुरा में शुक्रवार को गेहूं खरीद कार्य का शुभारंभ हुआ। भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक आशुतोष जोशी, मण्डल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय कोटा प्रणय मुदगिल, सहायक महाप्रबंधक (गु.नि.) मण्डल कार्यालय कोटा, नोडल अधिकारी प्रबंधक (आगार) बी.एस. सोलंकी ने बरूंधन गांव के किसान प्रभुलाल गुर्जर के गेहूं की तुलाई करवाकर खरीद केन्द्र का शुभारंभ किया।
सीतापुरा केन्द्र के किस्म निरीक्षक ने बताया कि खरीद केन्द्र पर 2425 रूपए एमएसपी एवं 150 रुपए बोनस के साथ कुल 2575 रू प्रति क्विंटल का भुगतान किसान के जन आधार से लिंक बैंक खाते में 48 घंटों के भीतर किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता मापदंडों में शिथिलता प्रदान की गई है।