लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शादी व जन्मदिन की पार्टी पड़ी मंहगी
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिलेभर में कोरोना महामारी फैली हुई है जिस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाते हुए सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है बावजूद भी जिले में उल्लंघन करते हुए शादी सामरोह, जन्मदिन पार्टी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे लोग संक्रमित होने की संभावना बड़ जाती है। इसी के तहत जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के पीछे शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था जिसमेें भीड एकत्रित थी जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इसी तरह गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुखलाल पुरा में बर्थडे पार्टी कार्यक्रम चल रहा था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंची और कार्यक्रम को रूकवाया।
पुलिस के अनुसार ऊमरी क्षेत्र के सरकारी अस्पताल के पीछे मुकेश जाटव, राजेन्द्र सिंह ग्राम सुन्दरपुरा जो शादी समारोह कार्यक्रम कर रहे थे जिसमें काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को रुकवाया और दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। तो उधर गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सुखलालपुरा में राजेश बघेल निवासी सुखलाल पुरा कचनाव खुर्द गोरमी, गिर्राज बघेल अन्य साथी निवासी ग्वालियर कचनाव जो अपने बच्चे का जन्म दिन बनाकर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए डीजे पर डांस पार्टी मना रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही भीड़ तितर-वितर करायी और आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज किया।