TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेश

मशाल की रोशनी से फैला मतदाता जागरूकता का संदेश Voter awareness message spread through torchlight

इन्दौर.Desk/ @www.rubaruews.com>>इंदौर में आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के तहत वोटिंग का त्यौहार मनाया जायेगा। मतदाताओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे इस दिन अधिक से अधिक मतदान करें। मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने हेतु आज शनिवार को मशाल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नेहरू पार्क बीएसएनएल ऑफिस के सामने से प्रारंभ हुई। यात्रा रीगल चौराहा होते हुये गांधी हॉल पहुंची। इस यात्रा के माध्यम से नागरिकों को संदेश दिया गया कि वे 17 नवम्बर को वोटिंग का त्यौहार मनाये। अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें। इंदौर को मतदान में भी नंबर वन बनायें।

मशाल की रोशनी से फैला मतदाता जागरूकता का संदेश Voter awareness message spread through torchlight

मशाल यात्रा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी भी शामिल हुए। उन्होंने अपने हाथों में मशाल थाम कर युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आगामी 17 नवंबर को मतदान अवश्य करें और इंदौर को मतदान में नंबर वन बनाएं।

मशाल यात्रा में स्मार्ट सिटी इंदौर के सीईओ दिव्यांक सिंह, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुये।