राजस्थान

जिले की युवा प्रतिभाओं को मिला मंच अब राज्य स्तर पर दिखाएंगे दम The young talents of the district got a platform, now they will show their strength at the state level

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  बून्दी जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का समापन समारोह अलगोजा रिसॉर्ट में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर मुख्य अतिथि रही। जिला कोषाधिकारी अंजनी कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, कन्हैयालाल युगल पूर्व संयुक्त पशुपालन अधिकारी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक दिलीप सिंह गुर्जर व सुनीता कटारा, कार्यक्रम अधिकारी राजेश चतुर्वेदी व सुनील कुमावत मंचासीन रहे। दो दिवसीय महोत्सव से चयनित सफल रहे जिले के सितारे अब राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।
समापन सत्र में बोलते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कहा कि जिले की युवा प्रतिभाओं व कलाकारों को राज्य स्तर पहुंचाने का सरकार का प्रयास सराहनीय है। उम्मीद करती हूं कि जिले की युवा प्रतिभाऐं राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक जिले का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए जिला कोषाधिकारी अंजनी शर्मा ने कहा कि युवा महोत्सव वास्तविक कला के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों लुप्त होती कलाओं तथा परंपरागत और शास्त्रीय वाद्य यंत्रों का आज की पीढ़ी से परिचय करवाने एवं बेजोड़ कलाओं के संरक्षण का सरकार का एक श्रेष्ठ प्रयास है। विशिष्ट अतिथि माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के पांचों ब्लॉकों से 350 प्रतिभाओं ने जिला स्तर पर बेहतरीन कला और कौशल का प्रदर्शन किया।शारदे पूजन से शुरू हुए कार्यक्रम में इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया गया।सहायक निदेशक धनराज मीणा, प्रधानाचार्या कनक शर्मा, सोनाली माहेश्वरी व आयोजक दल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

जिले की युवा प्रतिभाओं को मिला मंच अब राज्य स्तर पर दिखाएंगे दम The young talents of the district got a platform, now they will show their strength at the state level

ये रहे निर्णायक
महोत्सव में आयोजित विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं में समूह चर्चा में डॉ एन के जेतवाल, डॉ संदीप यादव व डॉ सर्वेश तिवारी, शास्त्रीय वाद्य यंत्र में मुकेश रावल, महावीर जैन व रमेश नायक, आशु भाषण प्रतियोगिता में सुंदररानी जाड़ावत, सुरभि शर्मा व कामना माथुर, योगा व मार्शल आर्ट में रेखा चांदना, विजयभान सिंह, गुरु दत्त शर्मा, निजू निंबार्क, अंकुर निंबार्क व लोकेश शर्मा निर्णायक रहे। महोत्सव में रंगोली बनाने वाले लाभचंद कुशवाह, वेणी शंकर साहू सुनील शर्मा, प्रीति, सरोज ,सोहनलाल कुम्हार व रामप्रसाद सैनी, व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु अरुणा चतुर्वेदी, दीपिका पाराशर, मीनाक्षी पाराशर, जे पी त्रिपाठी एवं अंकित गौतम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रचार प्रचार समिति के जयप्रकाश त्रिपाठी तथा अंकित गौतम ने बताया कि जिले से चयनित 98 युवा प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर अपना जौहर दिखाएंगे।कार्यक्रम का संचालन कुसुम लता सिंह ने किया। आयोजन समिति ने आभार प्रकट किया।