राजस्थान

विहिप बनाएगा प्रत्येक हिन्दू परिवार से हित चिंतक… VHP will make every Hindu family thinker of interest..

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> विश्व हिंदू परिषद हिंदू जनमानस और हिन्दू हित की रक्षा के लिए लगातार अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से तत्पर है। विश्व हिन्दू परिषद के आयाम बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति समाज के सभी वर्गों में सकारात्मक सोच और स्वावलंबन की भावना को प्रेरित कर रहा है, ऐसा कहना है विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मुकेश जोशी का। मुकेश जोशी आज बूंदी में चिंतन महा अभियान की शुरुआत करते हुए बोल रहे थे।

विहिप बनाएगा प्रत्येक हिन्दू परिवार से हित चिंतक… VHP will make every Hindu family thinker of interest..

जिलाध्यक्ष नंदलाल वर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद हित चिंतक अभियान के तहत प्रत्येक हिंदू परिवारों में जाकर उन्हें संगठन से जोड़ रहा है, कार्यक्रम का बड़ा लक्ष्य तक हिंदू परिवार को विश्व हिंदू परिषद का चिंतक बनाना है।

इस अवसर पर प्रान्तीय धर्म प्रसार सम्पर्क प्रमुख प्रहलाद भारती  ने हिन्दू समाज से अपील की कि अपने महापुरुषों, आराध्य देवों के सपनों को साकार करने, राष्ट्र धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक अभियान मे अधिक से अधिक संख्या में भागीदार बनें।

इस मौके पर हित चिंतक टोली द्वारा मालनमासी बालाजी क्षेत्र,  लंका गेट क्षेत्र मे जन सम्पर्क कर हित चिंतक सदस्य बनाए। हित चिंतक टोली मे जिलाध्यक्ष नंदलाल वर्मा, उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा, मातृशक्ति संयोजिका रीना चित्तौड़ा, जिला सेवा प्रमुख कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर, जिला धर्माचार्य प्रमुख ज्योति शंकर शर्मा, रघुनन्दन शर्मा, जय सिंह सोलंकी, लाड बाई जैन, गायत्री शर्मा, अनीता व्यास, ओम शर्मा, दीपक यादव,  नवल किशोर शर्मा, सम्मिलित रहे।