राजस्थान

पर्यटन दिवस पर सुखमहल में हुए विविध कार्यक्रम

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बुधवार को सुखमहल में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। अतिथि मेला प्राधिकरण सदस्य भरत शर्मा रामगढ़ अभ्यारण डीएफओ संजीव कुमार ,  सहायक कलेक्टर मोहित कुमार व बूंदी राजपरिवार के पूर्व सदस्य वंशवर्धन रहे। अथितियों का स्वागत पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी व संग्रहालय अधीक्षक जगदीश वर्मा ने किया ।  कार्यक्रम की शुरुआत सुखमहल परिसर में  इंटेक के राजेन्द भारद्वाज , नंप्रकाश शर्मा , ओमप्रकाश कुक्की , सर्वदमन शर्मा व स्कूल के बालको ने 70 पौधे आम , जामुन , गूलर , नीम आदि के लगाए गए । लोक कलाकारों ने देख आई म्हारा बलमा बूंदी का दरवाजा में मण्ड रही मोरनी व तेजाजी गायन कची घोड़ी लोक न्रत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर सहायक कलेक्टर मोहित कुमार ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पृथ्वी को सहेजे ओर पौधा रोपण करे । मोहित कुमार ने सुखमहल से सम्बंधित इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि यहां का इतिहास गौरवशाली है इतिहास को सहेजते हुए बूंदी के पर्यटन को आगे बढ़ाए । डीएफओ संजीव कुमार ने कहा कि रामगढ़ विषधारी टागर रिजर्व  के माध्यम से बूंदी में आने वाला समय पर्यटन का रहेगा डीएफओ ने कहा कि लोगो को अपनी विरासत व पर्यटन के प्रति जागरूक करे । कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत बूंदी के इतिहास से सम्बंधित प्रश्न पूछे जिनका जवाब देने वाले बालको को अथितियों द्वारा पर्यटन किट दिए । इस दौरान अतिथियों व बालको ने सुखमहल व संग्रहालय में लगी प्रतिमाओं व हथियारों को देखा व जानकारी ली। कार्यक्रम के अंत मे मोहिन्दर डोरिया, पर्यटक सूचना अधिकारी, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से अथितियों के द्वारा बालको व उपस्थित जन को ग्लोबल लांच ऑफ ट्रेवल फॉर लाइफ प्रोग्राम के तहत जीवन के लिए यात्रा कार्यक्रम का वैश्विक शुभारम्भ की शपथ दिलाई । कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र कुमार शर्मा ने किया अंत में पर्यटक अधिकारी प्रेमशंकर सैनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।  पुरातत्व विभाग के अधीन चौरासी खम्भो की छतरी , सुखमहल व रानी जी की बावड़ी में प्रवेश निशुल्क होने से बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटकों ने देखा।