राजस्थान

बच्चों में राष्ट्रवाद और नैतिकता के साथ चारित्रिक भावना विकसित करता है शिक्षक – सी.पी. जोशी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  – राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिलास्तरीय शैक्षिक सम्मेलन महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय बून्दी में विधिवत रूप से शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी अध्यक्षता श्रीमती चन्द्रकान्ता मेघवाल विधायक केशवरायपाटन विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री भाजपा योगेंद्र श्रृंगी ,जिला शिक्षा अधिकारी शिव प्रकाश शर्मा, भालचन्द्र तेलंग प्रांत कार्यकारणी सदस्य चित्तौड़ प्रान्त( राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) एवं प्रांतीय पर्येवेक्षक श्रीमती सुशीला जाट, भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा रहे।
अधिवेशन का प्रारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का माल्यार्पण,साफा बांधकर,बेज लगाकर स्वागत किया गया। पहले दिन शिक्षको की समस्याओं के साथ साथ शैक्षिक नवाचारों पर चर्चा की गई

मुख्य अतिथि सीपीजोशी ने कहा कि बच्चों मे राष्ट्रवाद की और नैतिकता के साथ चारित्रिक भावना विकसित करने का कार्य शिक्षक ही कर सकता है। इन्होंने कहा कि हमे संकल्प लेना होगा कि जब हिंदुस्तान की आजादी 100 वर्ष पूरे हो दुनिया का नेतृत्व हिंदुस्तान के हाथों में हो।

अध्यक्षता करते हुए केशवरायपाटन विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल ने देश को विश्व गुरु बनाने में शिक्षक का ही महत्वपूर्ण योगदान बताया। मेघवाल ने कहा कि एनपीएस की 25 फ़िसदी राशि को पुनः जमा करवाने के आदेश को प्रत्याहरित करने की मांग सरकार तक पहुचाने की कोशिश करुँगी।

मुख्यवक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए भाल चन्द्र तेलंग ने कहा कि वर्तमान समय मे विधार्थियो को भारतीय शिक्षा व संस्कृति से जोड़ा जाना अति आवश्यक है जिसमे शिक्षक की भूमिका ही महत्वपूर्ण होती है साथ ही उन्होंने नवरात्री के 9 दिनों का महत्व बताते हुए कहा कि हमे पाश्चात्य संस्कृति से बचने का प्रयास करना चाहिए।

इस दौरान शिक्षक नेताओं ने भी सम्बोधित किया।
जिला अध्यक्ष अनिल सामरिया ने संग़ठन का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि संग़ठन शिक्षकों की समस्याओं को हल करने के लिए हर समय कटिबद्ध है। उन्होंने एनपीएस खाते से निकाली गई 25 प्रतिशत राशि को पुनः जमा कराने के आदेश प्रत्याहारित करने, तृतीय श्रेणी अध्यापको के स्थानांतरण पर लगी रोक हटाने,
सभी संवर्गो की वेतन विसंगति दूर करने एवं शिक्षको को बीएलओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यो के मुक्त रखने की बात कही।
संचालन अशोक उपाध्याय, मुरलीमनोहर माथुर ने किया। प्रतिवेदन जिलामंत्री मुकेश शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर सम्भाग सयुक्त मंत्री हनुमान प्रसाद उपाध्याय , सम्भाग संग़ठन मंत्री महेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया, जिला मंत्री मुकेश कुमार शर्मा, जिला महिला मंत्री शकुंतला शर्मा, जिला संगठन मंत्री रामराज बराला, जिला महिला संग़ठन मंत्री ऋचा जैन, जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा, जिला सचिव संस्कृत गजेंद्र मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष रामराज मीणा, जिला संस्कृत उपाध्यक्ष गोपाल बैरागी, बूंदी शहर अध्यक्ष राजीव पावा,हिंडोली उपशाखाध्यक्ष अम्बालाल गुर्जर, , तालेड़ा उपशाखाध्यक्ष अनीश गुर्जर, केशवरायपाटन अध्यक्ष बजरंगलाल मेघवाल, लाखेरी अध्यक्ष सतीश प्रजापत, इंदरगढ़ अध्यक्ष पवन प्रजापत, देई अध्यक्ष बद्रीलाल मीणा, नैनवा अध्यक्ष सुगनचंद मीणा, उपस्थित रहे।

बुधवार को होगा खुले सत्र का आयोजन.

बुधवार को होने वाले समापन समारोह में खुले सत्र का आयोजन होगा।जिसमे शिक्षक शैक्षिक मंथन करते हुए अपनी शैक्षिक समस्याओं को रख सकेंगे।इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षको का सम्मान भी किया जाएगा।
समापन सत्र में मुख्य अतिथि अशोक डोगरा विधायक बूंदी होंगे ।अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा कुंजबिहारी बिल्या करेंगे.