राजस्थान

अमृत महोत्सव अन्तर्गत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर होंगे विविध आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अमृत महोत्सव के अन्तर्गत महात्मा गांधी की 150वीं पर 1 व 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय सहित उपखण्ड मुख्यालयों पर विविध कार्यक्रम आयोजित होगे। कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारियां सौंपी है।
निधारित कार्यक्रमानुसार 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक गांधी सर्वोदय परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा स्कूल एवं कॉलेज शिक्षा विभाग के समन्वय से आयोजित होगी। कार्यक्रमों की श्रृखंला में 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। इसके बाद सुबह 9.30 बजे से आर्ट गैलेरी में स्वतंत्रता वर्ष 1947 से लेकर अब तक विभिन्न विभागों की विकास यात्रा को दर्शाते हुए प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। प्रदर्शनी में सभी विभागों की सहभागिता रहेगी। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे आर्ट गैलेरी में शिक्षा विभाग के समन्वय से चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा महात्मा गांधी प्रकोष्ठ की स्थापना एवं शुभारंभ होगा। यह आयोजन भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं कॉलेज शिक्षा के समन्वय से सम्पन्न होगा।