राजस्थान

विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता महाभियान का शुरूआत आज

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जन्मशती के अवसर पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आयोजित किये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज दूसरे दिन मौसमी बिमारियों से बचने और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निशुल्क इम्यूनिटी शिविर की शुरुआत हुई। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर रैडक्रास सोसायटी के चैयरमेन एडवोकेट अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र रावका, सचिव अशोक विजयवर्गीय और आरोग्य समिति के महेश पाटौदी ने इम्यूनिटी पत्रक – किट का विमोचन कर और इम्यूनोबूस्टर काढ़ा पिलाकर शिविर की शुरुआत की।
जागरूकता महाअभियान की शुरूआत आज
सेवा सप्ताह के तीसरे दिन विश्व हृदय दिवस के अवसर प्रातः 10.30 बजे राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंदपाडा में जागरूकता महाभियान की शुरूआत होगी। पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार जागरूकता महाभियान का शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत संचालित 7 दिवसीय निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन अब तक 227 जटिल और कष्टसाध्य रोगियों का पंचकर्म विधि से उपचार किया जा चुका है। शिविर में आर्थराइटिस स्पोंडोलाइसिस सिएटिका गठिया तंत्रिका नाडीजन्य विकार से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा शिविर में डॉ पारूल सोनी,डॉ विजैंद्र मीणा,डॉ अक्षय शर्मा, कंपाउंडर रमेशचंद्र गौतम, तेजमल प्रजापत, रामप्रकाश वर्मा,नर्स संतोष शर्मा, पंचकर्म टैक्निशियन कांतासैन,मोहनलाल वर्मा- जाकिर हुसैन ने अपनी सेवाएं दी।