राजस्थान

शिल्पग्राम मंच पर राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन Cultural program organized on Rajasthani songs at Shilpgram stage

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला बूंदी में बुधवार रात्री को इनरव्हील क्लब द्वारा राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें राजस्थानी परिधानों में सजी धजी नृत्यांगनाओं ने मारो प्यारो राजस्थान ,बागा में झूला डाल्या, पधारो म्हारा देश, कवर सा ने हेर लाओ, आदि गानों पर नृत्य कर संपूर्ण राजस्थानी संस्कृतियों की झलक देखने को मिली। उनकी प्रस्तुतियों ने खचाखच भरे पांडाल के दर्शकों का मन मोह लिया।

शिल्पग्राम मंच पर राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन Cultural program organized on Rajasthani songs at Shilpgram stage

उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला समारोह में एसडीएम सोहनलाल, उद्योग मेला अधिकारी सुरेश चंद्र, राजकुमार दाधीच, राजेंद्र भारद्वाज, पुरुषोत्तम पारीक, ओम जैन, केसी वर्मा, घनश्याम , लक्ष्मी चंद गुप्ता , इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉ. सुलोचना शर्मा, सरबजीत कौर, रेखा शर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक गण एवं बालक बालिकाएं उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र द्वारा किया गया। समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।