महिलाओं को दिया वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता पर प्रशिक्षण
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- ग्राम करजुना में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय वित्तीय व डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के तहत छोटी-छोटी बचत को बैंक खाते में जमा करने के साथ ही बैंक से अपना आधार एवं मोबाइल नंबर लिंक करने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डिजिटल साक्षरता के तहत डिजिटल बैंकिंग को अपनाने के लिए फोन बैंकिंग, एटीएम कार्ड के उपयोग से राशि ट्रांसफर करना, साथ ही व्हाट्स एप को चलाने के कुछ वीडियो दिखा कर किस प्रकार से दूसरी महिला को संदेश भेजा जा सकता है बताया गया और यूट्यूब के माध्यम से नए कार्यों को सीखने के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में कुल 25 महिलाओं ने भाग लिया।