राजस्थान

गौतम छात्रावास मे हुए अभूतपूर्व विकास कार्य हमेशा याद रखे जायेगे -पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास मे पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया के सांसद कोष से 11 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित तीन कमरो का लोकर्पण समारोह व वार्षिक आमसभा गुरूवार दोपहर गौतम छात्रावास चितौड रोड चैराहे पर आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया थे। अध्यक्षता पीसीसी उपाध्यक्ष पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने की, वही विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद बैंक के पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दुबे तथा समाजसेवी मांगीलाल शर्मा गोठड़ा रहे। कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि गौतम की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ हुई।
इसके बाद महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास के सदस्यो द्वारा अतिथियो का दुपपटा धारण करवा माल्यपर्ण कर स्वागत किया गया। लोकापर्ण समारोह में अरबन बैक के चेयरमेन सत्येश शर्मा, गिरधर शर्मा, पार्षद भावना गौतम, ममता शर्मा, सहित समाज के 60 से अधिक भामाशाहो, प्रतिभाओ का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। संस्थान के अध्यक्ष रवि शंकर गौतम ने समाज बंधुओं के सामने महर्षि गौतम शिक्षा संस्थान एवं छात्रावास का वार्षिक प्रतिवेदन व संस्थान के मंत्री राजीव लोचन गौतम ने विकास कार्यो का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन मे पूर्व राज्यसभा सांसद नारायणलाल पंचारिया ने लोकापर्ण समारोह मे बुलाने पर गौतम समाज बंधुओ का आभार जताते हुए कहा कि समाज की एकता ही समाज का बल है। सभी समाजबंधुओ को समाज हित मे एक रहते हुए समाज के कल्याण के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान पंचारिया ने वर्तमान कार्यरिणी की जमकर तारीफ भी की। पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने अपने संबोधन मे कहा कि महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास समिति द्वारा जो अपने कार्यकाल मे विकास कार्य करवाये हे वो प्रशंसनीय है। वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा छात्रावास परिसर को जो विकास कार्यो की सौगात दी है उसे गौतम समाज हमेशा याद रखेगा इस अवसर पर शर्मा ने समाज के भामाशाहो का भी आभारर जताया। कार्यक्रम को इलाहबाद बैक के पूर्व निदेशक व वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दुबे ने भी संबोधित किया।
मंचासीन अतिथियो में महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास के अध्यक्ष रवि शंकर गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरीश व्यास बृज मोहन शर्मा बड़ोदिया , तीन धारा महादेव समिति के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ,छात्रवास मंत्री राजीव लोचन गौतम शामिल रहे। वही कार्यक्रम में गिरधर शर्मा, विवेक शर्मा, छुट्टनलाल शर्मा, रामदत्त जोशी, घनश्याम दुबे, घनश्याम दुबे खूनेटिया, जितेंद्र शर्मा, अमित गौतम, अनिल शर्मा, मनोज गौतम, भावना गौतम, ममता शर्मा, सुनील गौतम बॉबी सहित समाज के समाज बंधु उपस्थित रहे। मंच का संचालन घनश्याम दुबे ने किया।