क्राइमताजातरीनराजस्थान

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 12 मोटर साईकिले बरामद

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीना के वाहन चोरी के प्रकरणो में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान में सफलता अर्जित कर दो शातिर आरोपियो को 12 मोटर साईकिले सहित गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोर महेश कुमार रावल निवासी मुसलमानों का मोहल्ला हिण्डोली व रोहित दरोगा उर्फ बिट्टू निवासी कीरों की घाटी हिण्डोली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से थाना कोतवाली, सदर, हिण्डोली क्षेत्र, हनुमान नगर भीलवाड़ा व देवली-टोंक व अन्य स्थानों से चोरी की गई 12 मोटर साईकिले बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि आरोपी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र, बाजार, अस्पताल आदि स्थानों से मोटर साईकिलो की चोरी करते थे। ये अपने शौक पूरे करने के लिए वाहनों की चोरियां करते थे।