रोटरी क्लब ने किया नैत्र रोगियों को दवाई और काला चश्में का वितरण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रोटरी क्लब बूंदी एवं नीमच बूंदी आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रेड क्रॉस में आयोजित संपन्न मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों को मरीजो को दवाई और काला चश्मा निशुल्क वितरित किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब बूंदी के अध्यक्ष महेश जी पाटोदी और रोटेरियन जितेंद्र सिंह छाबड़ा हाशम भाई लोकेश ठाकुर चंद्र प्रकाश जी सेठी ऋतुराज जी वह अन्य रोटेरियन मौजूद रहे।