दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव का समापन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>शासकीय महाविद्यालय बडौदा में दो दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव का आज समारोहपूर्वक समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक रामराज शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि रमेशचंद शर्मा द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। समापन समारोह के दौरान प्राचार्य आरआर मुवेल द्वारा अतिथियों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामराज शर्मा द्वारा गुरू के आदर्श तथा विभिन्न गुरूओ डॉ राधाकृष्ण सर्वपल्ली, रामकृष्ण परमहंस के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य आरआर मुवेल द्वारा इस अवसर पर शिक्षा में नवाचार एवं नई शिक्षा नीति के संदर्भ में सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर देवेश सिरोठिया तथा आभार डॉ कल्याण सिंह कुशवाह द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालयीन स्टॉफ, गणमान्य नागरिक तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।