ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

देवली-उनियारा उपचुनाव में आईटी विभाग के सह प्रवासी बने मनीष पाटनी, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे तैयारी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर के निर्देशानुसार, भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने कोटा संभाग के वरिष्ठ नेता व आईटी संभाग संयोजक मनीष पाटनी को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के लिए सह प्रवासी नियुक्त किया है। पाटनी जल्द ही देवली-उनियारा का दौरा करेंगे और भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में आईटी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन करेंगे। इस दौरान व्हाट्सएप चेम्बर, कॉल सेंटर, ऑनलाइन मीटिंग और स्टार प्रचारक मीटिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही, बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप का गठन कर सभी आईटी कार्यकर्ताओं को चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस नियुक्ति से भाजपा के आईटी तंत्र को मजबूती मिलेगी और चुनावी तैयारियों को और गति मिलेगी।