ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

सिविल डिफेंस अंतर्गत वॉलेटियर्स का प्रशिक्षण आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में होमगार्ड परिसर श्योपुर में सिविल डिफेंस अंतर्गत चयनित वॉलेटियर्स का प्रशिक्षण जारी है। इसी क्रम में आज विजयपुर क्षेत्र के 43 वॉलेटियर्स को होमगार्ड के अधिकारियों द्वारा नागरिक सुरक्षा के तहत हवाई हमला होने की स्थिति में किये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायो तथा नागरिकों को हमले के दौरान बचाव सहित अग्नि, आपदा, बाढ के दौरान की स्थिति से निपटने तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
डिस्ट्रीक्ट कमाडेंट होमगार्ड श्रीमती सुमन बिसोरिया, प्लाटून कमांडर  प्रमोद डंडोतिया,  राहुल शर्मा एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव एवं राहत कार्यो पर तथा डॉ. दिनेश गोयल द्वारा आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार तथा सीपीआर देने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com