ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न Training of presiding officers and polling officers completed

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्र. 01 का प्रशिक्षण आज शासकीय महाविद्यालय श्योपुर तथा अशासकीय ज्ञानदीप कॉलेज विजयपुर में आयोजित किया गया। प्रातः 11 बजे से सांय 05 बजे तक आयोजित प्रशिक्षण में श्योपुर में 700 तथा विजयपुर में 240 पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्र.1 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए नोडल प्रशिक्षण एवं सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलो में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र.1 की महती जिम्मेदारी है। बूथ पर स्वतंत्र, निर्भिक एवं पारदर्शीपूर्ण तरीके से शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए दोनो ही अधिकारी को निर्वाचन की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम मशीन के संचालन के साथ ही मॉकपोल कराने तथा शील्ड करने से लेकर सभी निर्धारित प्रपत्र आयोग के निर्देशानुसार भरे जाने के संबंध में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर लिया जाये। मास्टर ट्रेनर्स से कोई भी प्रश्न पूछकर अपनी संकाओ का समाधान कर ले तथा गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण का एसडीएम श्री मनोज गढवाल द्वारा भी निरीक्षण किया गया।

पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न Training of presiding officers and polling officers completed

इस दौरान सुनील चौहान जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, सीईओ जनपद श्योपुर एसएस भटनागर, राज कुमार पाराशर, प्रशिक्षण प्रभारी जिला पंचायत, गिर्राज मीणा एवं राघवेन्द्र त्यागी सहायक नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि श्योपुर एवं विजयपुर में 17 अक्टूबर को भी प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा, जिसमें शेष अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल होगे। आज के प्रशिक्षण में श्योपुर एवं विजयपुर में कुल 940 पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्र. 1 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में 880 अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेगे।