संभाग स्तरीय टीम में श्योपुर से दो खिलाडी चयनित Two players from Sheopur selected in division level team
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>शासकीय महाविद्यालय श्योपुर की दो खिलाडी छात्राओं मधु माहौर एवं सोनल नागर का चयन संभाग स्तरीय टीम के लिए किया गया है, इनका चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल महिला प्रतियोगिता के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग की टीम में हुआ है। दोनों खिलाडी छात्राएं 19 अक्टूबर से ग्वालियर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्वालियर चंबल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. डी. राठौर, खेल प्रभारी प्रॉफेसर अरविंद दोहरे, खेल अधिकारी डॉ. मनु प्रताप सिंह भदौरिया एवं हीरा सिंह ने दोनों बालिकाओं को बधाई आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
संभाग स्तरीय टीम में श्योपुर से दो खिलाडी चयनित Two players from Sheopur selected in division level team