खेलों एमपी यूथ गेम्स की मशाल रैली पहुंची इंदौर Torch rally of MP Youth Games reaches Indore
खेलों एमपी यूथ गेम्स की मशाल रैली पहुंची इंदौर Torch rally of MP Youth Games reaches Indoreइन्दौर.Desk/ @www.rubarunews.com>> खेलों एमपी यूथ गेम्स की मशाल (टॉर्च) रैली आज इंदौर पहुंची। इंदौर में रैली का भव्य स्वागत हुआ। रैली के सम्मान में मुख्य कार्यक्रम स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, विधायक रमेश मेंदोला तथा महेन्द्र हार्डिया, नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ ओम सोनी, द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने भी मशाल का भव्य स्वागत किया।
खेलों एमपी यूथ गेम्स की मशाल रैली पहुंची इंदौर Torch rally of MP Youth Games reaches Indore
इस मौके पर रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। योगासन एसोसिएशन के खिलाड़ियों द्वारा खेलों एमपी यूथ गेम्स के थीम सॉग पर योगासन की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही एमराल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीतों और अन्य गीतों पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिला खेल अधिकारी श्रीमती रीना चौहान बताया कि खेलों एमपी यूथ गेम्स इंदौर में 23 सितम्बर से प्रारंभ होगी। इसमें 18 खेलों का आयोजन ब्लॉक से लेकर संभाग स्तर तक होगा। सभी प्रतियोगिताएं इंदौर के विभिन्न मैदानों पर होंगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इंदौर में 6 खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताएं विभिन्न खेल संगठनों के सहयोग से आयोजित की जायेंगी। यह मशाल रैली इंदौर से धार की ओर रवाना हुई। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया।