बेजुबान पक्षियों के लिए बाँधे परिण्डे
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- तेज गर्मी व कोरोना महामारी के दौर में पक्षियों के दाना-पानी के लिए कुवारंती स्थित बैंक आफ बडौदा शाखा परिसर में बैंक प्रबंधन की ओर से परिण्डे बांधे गए। कुवारंती बैंक आफ बडौदा के शाखा प्रबंधक महेश माहेश्वरी ने बताया कि वर्तमान में गर्मी की दस्तक के साथ ही बेजुबान पक्षियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। राज्य में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा लागू होने से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में इन पक्षियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए शाखा परिसर में परिण्डे बांधे गए हैं। साथ ही परिण्डों में पानी भरने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान शाखा के अन्य स्टाफ सदस्य नीतू मीना एवं रणजीत गोचर भी मौजूद थे