ताजातरीनराजस्थान

तीन दिवसीय श्री खाटूश्याम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ शुरू

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> श्री खाटू श्याम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। आश्रम से जुड़े राजकुमार दाधीच व मनमोहन अजमेरा ने बताया कि आजाद पार्क स्थित मां हंसा देवी मंदिर से बाबा बिहारी गिरी के शिष्य बाल योगी महंत देवेंद्र गिरी के सानिध्य में शहर की मातृ शक्ति के साथ ढोल व बैंड से भजनों की मधुर धुनों के बीच कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा कोटा रोड़, सब्जीमंडी रोड़, चौगान दरवाजा, इंद्रा मार्केट, अहिंसा सर्किल, मीरा गेट होती हुई जंगम की बगीची पहुंची, जहां पर पंडित राधेश्याम के सानिध्य में विधि विधान से कलश पूजन किया गया और अन्नादिवास के साथ स्थापना शुरू हुई। कलश यात्रा में महंत देवेंद्र गिरी श्याम बाबा की ध्वज पताका लेकर घोड़े पर सवार थे और रथ में राम दरबार और दत्तात्रेय भगवान की तस्वीर विराजमान थी और मंगल पुरी महाराज, श्रवण दास महाराज विराजमान थे। श्याम बाबा के जयकारे से वातावरण श्याममय हो रहा था। तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा जंगम की बगीची में विधि विधान से होगी जो शनिवार को यज्ञ के साथ सम्पन्न होगी। कार्यक्रम में सूरज राठौर, प्रदीप झा, शंभू दयाल शर्मा, दुर्गाशंकर राठौर, जगदीश गोस्वामी, नंद किशोर राठौर, मुकेश सैनी, शिव कुमार, महावीर पारीक, अर्जुन गुर्जर, दुर्गाशंकर मेहरानिया, सुनील प्रजापत, दुर्गाशंकर गोस्वामी, धनराज आदि मौजूद रहे।