ताजातरीनराजस्थान

तीन दिवसीय बून्दी महोत्सव का आगाज 30 से

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>> बून्दी महोत्सव 2023 के तहत जिले में 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय सहित उपखण्ड मुख्यालय केशवराय पाटन पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा विभिन्न आयोजनों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई हैं। जिला पर्यटन विभाग से जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 नवम्बर सुबह 8.30 पर गढ़ पेलेस स्थित भगवान गणेश की पूजा अर्चना एवं झण्डारोहण के साथ महोत्सव का आगाज होगा। गढ़ पेलेस परिसर में ही अतिथि सत्कार का आयोजन होगा। 10 बजे से पुलिस प्रेड ग्राउण्ड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परम्परागत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। शाम को 5.30 से नवल सागर झील में दीपदान कार्यक्रम होगा। बाद में 7.30 बजे से पुलिस प्रेड ग्राउण्ड पर ही सांस्कृतिक संध्या के तहत लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी तथा रात्रि 9.30 बजे भव्य आतिशबाजी का आयोजन होगा। इसी प्रकार 1 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक आर्ट गैलरी में केनवास पेंटिंग का आयोजन होगा।  दोपहर एक बजे सुख महल में विदेशी मेहमानों के लिए मान मनुहार कार्यक्रम होगा। शाम 7.30 बजे से पुलिस प्रेड ग्राउण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी तथा रात्रि 9.30 बजे आतिशबाजी का आयोजन होगा। 2 दिसम्बर को बून्दी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आर्ट गैलरी में केनवास प्रदर्शनी का आयोजन होगा। शाम 7.00 बजे से पुलिस प्रेड ग्राउण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी तथा रात्रि 9.30 बजे आतिशबाजी का आयोजन होगा। 2 दिसम्बर को ही केशोराय पाटन में दोपहर बाद 3.30 बजे शोभा यात्रा व शाम 5 बजे को चर्मण्यवती में दीपदान का आयोजन होगा। केशव घाट पर शाम को 7:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, साथ ही रात्रि 9.30 बजे चंबल किनारे केशव घाट पर अतिशबाजी से समापन होगा।