फसल सुरक्षा के उपकरण चोरी के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-फसल सुरक्षा के लिए किसान द्वारा लगाए गए खेत में लगाए गए झटका मशीन, बैटरी और सोलर प्लेट को चोरी करने के आरोप में नमाना थाना पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार कर चोरी किए गए उपकरणों को जब्त किया।
नमाना थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामू के काश्तकार श्योजीलाल द्वारा जानवरो से फसल की सुरक्षा के लिए लगा रखी झटका मशीन, बैटरी और सोलर प्लेट रात के समय अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर ले जाने की दर्ज करवाई गई थी। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस थाना की टीम द्वारा तकनीकी व मुखबरी के आधार पर कार्यवाही करते हुए चोरी के तीन आरोपी कमलाशंकर पुत्र भवानीशंकर (27 साल), कन्हैयालाल पुत्र देवलाल (26 साल) और भोजराज पुत्र हजारी लाल (42 साल) निवासी किशनपुरा थाना नमाना जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चुराई हुई झटका मशीन, बैटरी और सोलर प्लेट को बरामद किया गया।