आम मुद्देकोरोनॉताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

कोरोना टीकाकरण के प्रति फैली भ्रातियों को रोकने हेतु निरन्तर जागरूकता की आवश्यकता-अरविन्द उपाध्याय

सामाजिक संगठनों ने कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत पीले चावल देकर टीकाकरण कराने आमंत्रित किया

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> समुदाय को कोरोना बचाव हेतु एक मात्र उपाय टीकाकरण के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत धमतालपुरा में मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान, जिला बाल अधिकार मंच, बाल श्रम विरोधी अभियान व स्वदेश ग्रामोत्थान के साथियों ने समिति पीले चावल देकर आमंत्रित किया। जागरूकता कार्यक्रम में समुदाय से बच्चों को सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक परामर्श किय्या गया।


आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रहे अध्यक्षता श्रीमती ज्योति गोस्वामी ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद ने की। अतिथियों के साथ ही नेटवर्क के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण से छूटे लोगों को महा अभियान के तहत टीकाकृत कराने हेतु पीले चावल देते हुए आमंत्रित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट कल्पनाराजे बैस व गोविंद विजपुरिया रहे।

मुख्य अतिथि अरविन्द उपाध्याय ने बताया कि हमें समुदाय में टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने निरन्तर प्रयास करने की आवश्यकता है। साथ ही हमें संचालित टीकाकरण प्रक्रिया से सतत अवगत कराते रहने की आवश्यकता है। अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती गोस्वामी ने कोविड संक्रमण रोकने में वैक्सीन ही एक मात्र विकल्प है अतः हम सबको जो वैक्सीनेशन करवा लेना चाहिए। हम सबको मास्क का उचित उपयोग करते रहना चाहिए जिससे हम स्वयं सुरक्षित रहेंगे और अन्य को भी सुरक्षित रहने में मदद करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. बबीता विजपुरिया, एड. कल्पनाराजे बैस सदस्य बाल कल्याण समिति, रंजना भटनागर, प्रतिभा बुन्देला, शीतल रायकवार, पिस्ता राय, उमा नौगरैया, गोविंद विजपुरिया, पीएलव्ही सरदारसिंह गुर्जर, सुमित सोनी मेंटर्स/ वोलेंटियर, जीतेन्द्र कुमार, अखिलेश गुप्ता, अशोककुमार शाक्य, प्रशांत गुप्ता, आयुष राय, रवि बघेल, सरल तलरेजा, पीयूष राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, ज्योति श्रीवास्तवएवं रामजीशरण राय पीएलव्ही सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य सदस्यगण पीले चावल देकर टीकाकरण के लिए आमंत्रित करते हुए आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। उक्त जानकारी अभियान साथी बलवीर पाँचाल ने दी।