भव्यता से होगा वर्ष प्रतिपदा का स्वागत, शोभायात्रा हेतु सौंपी दायित्व
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>वैष्णो माता जी मंदिर खोजा गेट रोड़ पर आयोजित हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की बैठक में 29 मार्च को आयोजित शोभायात्रा को भव्यता देने के लिए चर्चा की गई।
प्रवक्ता सुनील कुमार जैथलिया ने बताया कि शोभायात्रा में रहने वाले बंधुओं और मातृ शक्ति के साफा बंधन के लिए बूंदी शहर में दस स्थानों का निर्धारण किया गया है । विभिन्न संगठनों के सदस्यों को कहा पहुंचकर साफा बंधवाना है इसका भी बैठक में तय किया गया। विभिन्न स्थानों पर साफा बांधने वाले कार्यकर्ताओं का कार्य विभाजन कर दिया गया है। शोभायात्रा के लिए रघुजी शर्मा को रक्षा प्रमुख एवं पीताम्बर शर्मा को प्रभारी ,मनमोहन अजमेरा, मनीष सिसोदिया को सह प्रभारी का दायित्व दिया गया है। बैठक में अध्यक्ष रमेश गहलोत, कालूलाल जांगिड़,भगवान बिरला, डॉ0 वी.एन. माहेश्वरी ,पुरुषोत्तम नुवाल,रमेश जैन , मुरली मनोहर माथुर, रविन्द्र वधवा,मनीष शर्मा, ब्रह्मदत्त शर्मा , श्रीमती आशा मीणा, श्री मती इंदिरा शर्मा,आयुष गर्ग , नवलकिशोर पारीक , छोटे लाल गुप्ता, मनमोहन अजमेरा, मनीष सिसोदिया, पीताम्बर शर्मा, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।