मातृ शक्ति का दमकता स्वाभिमान : राजस्थान मरू उड़ान

समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कहा कि महिलाएं कोमल है, लेकिन कमजोर नहीं वे सफलता के लिए शिक्षा को अपना हथियार बनाकर आगे बढ़े। सभापति सरोज अग्रवाल ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वे विभिन्न उपयोगी योजनाओं के प्रति जागरूक रहे एवं अन्य महिलाओं को भी इनसे जोड़कर लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण आधार है। शिक्षित महिला ही जागरूक होकर अपने और दूसरों के अधिकारों को प्राप्त कर सकती है।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर ने राजस्थान मरु उड़ान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण अभियान है जो कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक शहरी स्थल से लेकर ग्रामीण स्तर तक समन्वित रूप से क्रियान्वित किया जाएगा। इसके अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संगठन एवं कार्यकर्ताओं के साथ समयबद्ध कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है।
दूसरे सत्र में बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के संबंध में महिलाओं व बालिकाओं को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया | मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण, सत्र के दौरान महिलाओं से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं सहित भारतीय डाक विभाग और बैंकों द्वारा अपनी-अपनी निवेश योजनाओं के बारे में भी महिलाओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सर्वेश तिवारी ने किया।
महिला व बालिकाओं के साथ हुआ संवाद
मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद में डॉ महावीर कुमार शर्मा व टेली मानस मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर डॉ सर्वेश तिवारी ने जागरूक किया। वक्ताओं ने कहा कि मानसिक अवसाद से बचें, स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं। मानसिक स्वास्थ्य हेतु सकारात्मक विचारों से प्रफुल्लित रहें और पर्याप्त नींद लें। उन्होंने कहा कि जान है, तो जहान है। इसलिए किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में मानसिक अवसाद में न आएं और कोई भी अप्रिय कदम न उठाएं। हर समस्या का समुचित समाधान है। जीवन में कोई समस्या है, तो सबसे पहले परिवार में साझा करें, अपने मित्रों को बताएं और उचित मंच पर उसका समाधान करें। शारीरिक स्वास्थ्य पर संवाद में प्राकृतिक चिकित्सा एवं हमारा स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से चर्चा की गई |
कार्यक्रम में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा, सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर, सीडीईओ डॉ महावीर प्रसाद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे |

दूसरे सत्र में बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के संबंध में महिलाओं व बालिकाओं को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया | मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण, सत्र के दौरान महिलाओं से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं सहित भारतीय डाक विभाग और बैंकों द्वारा अपनी-अपनी निवेश योजनाओं के बारे में भी महिलाओं को जागरुक किया गया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सर्वेश तिवारी ने किया।
महिला व बालिकाओं के साथ हुआ संवाद
मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद में डॉ महावीर कुमार शर्मा व टेली मानस मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम पर डॉ सर्वेश तिवारी ने जागरूक किया। वक्ताओं ने कहा कि मानसिक अवसाद से बचें, स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं। मानसिक स्वास्थ्य हेतु सकारात्मक विचारों से प्रफुल्लित रहें और पर्याप्त नींद लें। उन्होंने कहा कि जान है, तो जहान है। इसलिए किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में मानसिक अवसाद में न आएं और कोई भी अप्रिय कदम न उठाएं। हर समस्या का समुचित समाधान है। जीवन में कोई समस्या है, तो सबसे पहले परिवार में साझा करें, अपने मित्रों को बताएं और उचित मंच पर उसका समाधान करें। शारीरिक स्वास्थ्य पर संवाद में प्राकृतिक चिकित्सा एवं हमारा स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से चर्चा की गई |
कार्यक्रम में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा, सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर, सीडीईओ डॉ महावीर प्रसाद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे |