क्राइममध्य प्रदेश

दस हजार का ईनामी अंतर्राज्यीय चोर नकबजन लुटेरा गिरफ्तार

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> धरपकड अभियान के तहत बीते सोमवार को मुखविर की सूचना पर गोरमी, मेहगांव की टीम ने दस हजार का ईनामी राजा भैया उर्फ पहलवान पुत्र जबरसिंह उम्र 46 वर्ष ग्राम आलोरी थाना गोहद जिला भिण्ड को पिपहाड़ी हेट से गिरफ्तार किया।  पुलिस को उसके कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल व 32 बोर के जिंदा 5 कारतूस बरामद किये गये। बदमाश थाना मेहगांव के अपराध क्रमांक 262/19 धारा 457, 380 भादवि अप क्रमांक 89/20 457, 380 भादवि अप.कं्र.151/20 धारा 399, 400, 402 11/13 एमपीडीपीके एक्ट 25/27 आम्र्स एक्ट में फरार चल रहा था। शासन द्वारा बदमाश की गिरफ्तारी पर दस हजार का ईनाम घोषित किया गया था। बदमाश के विरुद्ध जिला दतिया, मुरैना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, भिण्ड तथा उ.प्र. में करीबन 43 अपराध नकबजनी, लूट, डकैती के पंजीबद्ध है। बदमाश में अन्य अपराध के सबंध में पूछताछ की जा रही है। कई अपराध खुलासा होने की संभावना है।

इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी गोरमी सुरेश शर्मा, उनि0 सुनील सिकरवार, उनि. वैभव तोमर कार्य. सुउनि सुरेश शुक्ला कार्य प्रआर. 1007 कौशलेन्द्र सिंह, कार्य प्रआर. 295 मनीष, आर 704 मुनेश सिंह, आर 1127 राजेश, आर. 964 आर. 319 सौरभ शर्मा, आर. 785 पंकज शुक्ला, आर. 293 शेरसिंह, आर. 245 अजय, आर. चालक 1098 अमृत सिंह आदि की है।