ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

नेशनल लोक अदालत के सफल कियान्वयन हेतु बैठक सम्पन्न

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार दिनांक 09 दिसंबर 2023 (शनिवार) को जिला न्यायालय, श्योपुर में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल कियान्ययन हेतु राकेश कुमार गुप्त, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर की अध्यक्षता में आज जिला न्यायालय श्योपुर के समस्त न्यायाधीशगण के साथ मान. प्रधान जिला न्यायाधीश श्योपुर के विश्राम कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त द्वारा उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण को न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक रिकवरी, एन.आई. एक्ट की धारा 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में विद्युत एवं जलकर का अधिक से अधिक निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में  प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर व श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर द्वारा जिला न्यायालय परिसर में स्थित ए.डी.आर. भवन श्योपुर में विभिन्न विभागों जैसे विद्युत, वन, बैंक, बी.एस.एन.एल. व नगर पालिका के अधिकृत अधिकारियों के साथ प्रीसिटिंग बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मनोज कुमार मण्डलोई, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, श्योपुर, पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, संतोष बघेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्योपुर, सुश्री सपना शिवहरे, जे.एम.एफ.सी, श्योपुर, डालचंद, जे.एम.एफ.सी. श्योपुर, सोहनलाल भगौरा, जे.एम.एफ.सी. श्योपुर, एवं सुश्री मिताली पाठक, जे.एम.एफ.सी. श्योपुर उपस्थित रहें।
बैठक के दौरान पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा उपस्थित समस्त विभाग के अधिकारियों के साथ लोक अदालत की समीक्षा हेतु चर्चा की गई व प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के सूचना पत्रों की तामिली समय-सीमा पर करने, लोक अदालत का प्रचार-प्रसार पेम्पलेट्स व प्रचार वाहन के माध्यम से करवाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही नेशनल लोक अदालत के माध्यम से विद्युत एवं नगर पालिका में जलकर, सम्पत्ति कर तथा अन्य में लगने वाली छूट के बारे में चर्चा की गई एवं आमजन तक इसका प्रचार करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, शिवपुरी रोड श्योपुर से अधिकृत अधिकारी, बाबूलाल मीणा, भारतीय स्टेट बैंक स्टेशन रोड, श्योपुर से सुनील खन्ना, वन विभाग से फोरेस्ट रेंजर अजय बाजपेयी व सहा. ग्रेड-03 धर्मेन्द्र जगनेरी, बी.एस.एन.एल श्योपुर से जे.टी.ओ. कन्हैया अकोदिया व एस. ओ.ए. धीरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर पालिका परिषद श्योपुर से सी.एम.ओ. सतीश मटसेनिया, आरआई खालिद अहमद कुरैशी, विद्युत विभाग से ई.ई. (साउथ) कमल कान्त सिंह, डी.जी.एम. (नोर्थ) नागसेन सनकुवर, लीगल असिसटेंट के.के. व्यास, व विनोंद वर्मा उपस्थिति रहें।