ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

ट्रेनिंग लेने के स्थान पर कक्ष के बाहर घूम रहा शिक्षक निलंबित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने आज शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में संचालित श्योपुर एवं विजयपुर के मतदान दलो के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजय कुमार जब दोपहर 01 बजे प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचे तब शिक्षक असगर बैग प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय मठेपुरा ट्रेनिंग लेने के बजाय कक्ष के बाहर घूम रहे थे। निर्वाचन प्रशिक्षण को गंभीरता से नही लेने पर उक्त शिक्षक के विरूद्ध़ निलंबन की कार्यवाही कर मुख्यालय बीईओ कार्यालय श्योपुर किया गया है।

उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर कर गायब उपयंत्री पर निलंबन की कार्यवाही
इसी प्रकार उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर कर प्रशिक्षण से गायब उपयंत्री श्री विष्णुदत्त चौबे लोक निर्माण विजयपुर पर भी निलंबन की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर संजय कुमार अपरान्ह 03 बजे संबंधित प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचे तब पीठासीन अधिकारी विष्णुदत्त चौबे अनुपस्थित थे, पूछने पर मतदान दल के सदस्यो द्वारा बताया गया कि श्री चौबे उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर कर चले गये है। निर्वाचन जैसे कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा निलंबन काल में उनका मुख्यालय पीडब्ल्यूडी कार्यालय श्योपुर किया गया है।