राजस्थान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फेम रीटा रिपोर्टर की प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का मन

बूंन्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कजली तीज मेला मंच पर शुक्रवार रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फेम रीटा रिपोर्टर ( रीवा राजपूत ) ने 40 कलाकारों के साथ अलग-अलग टुकड़ियों में भव्य प्रस्तुति दी। रीटा ने मंच से जेठालाल व दया भाभी को अपना फेवरेट बताया। इससे पूर्व कार्यक्रम में आए अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वंदना की गई।

इसके बाद आरबीएम ग्रुप द्वारा नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। जय जय शिव शंकर काटा लगे ना कंकर… भजन में नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल झूम उठी। सभापति नुवाल ने चेहरा है या चांद खिला है… गाना गाया। इस पर सभापति के पति व पूर्व प्रधान भगवान नुवाल ने चांद मेरा दिल चांदनी हो तुम…. गाना गुनगुनाया।
सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर ना हम पर डालो….. देशभक्ति गाने की धुन में कलाकारों द्वारा मलखम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें हैरतअंगेज व अनोखा प्रदर्शन कर कलाकारों ने दर्शकों को चकाचौंध कर दिया। यह देश है वीर जवानों का अलबेलो का मस्तानों का इस देश का यारों….गाने में दर्शक झूम उठे।
रीटा रिपोर्टर जैसे ही मंच पर पहुंची दर्शकों ने हो हल्ला व हाथ हिलाकर रिपोर्टर का स्वागत किया। रीटा ने मंच से दर्शकों के हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए हाडौती भाषा में कहा कि काई कर रया छो बून्दी। रीटा रिपोर्टर ने अतिथि दीर्घा में बैठे अतिथियों के साथ छायाचित्र भी लिया। रीटा ने घूमर घूमर घूमे बाईसा घूमर घूमे रे….. गाने पर अपनी प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में समां बांध दिया। रीटा ने दूसरी प्रस्तुति हमे तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने… काले काले बालों ने गोरे गोरे गालों ने…. गाने पर दी। जिसमें युवा खुलकर शोर मचाते एवं झूमते हुए नजर आए।
सिंगर दीपक ने गदर एक प्रेम कथा का गाना बागों में फिर झूले पक गए पक गए मिटिया लम्हा… गाना गाकर दर्शकों में उत्साह भर दिया। कपिल शर्मा शो के अमित सिसोदिया ने लोगों से हंसी मजाक के सवाल पूछकर लोगों को खूब गुदगुदाया। राजस्थानी डांसर पायल व राधिका ने विभिन्न गानों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
मंच का संचालन श्रय अग्रवाल ने किया।
अतिथि के रूप में यह हुए शामिल
जिला रसद अधिकारी शिवजीराम, राजस्थान बीज निगम निदेशक चर्मेश शर्मा, ओबीसी कांग्रेस के महासचिव जगरूप सिंह रंधावा, कांग्रेस नेता संजय तंबोली, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र गुप्ता, युवा व्यवसायी नरेश जिंदल सहित एक दर्जन अतिथि कार्यक्रम में शरीक हुए।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
उपसभापति लटूर भाई, तालेड़ा पूर्व उप प्रधान रघु शर्मा, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, संदीप देवगन, साबिर खान, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, जितेंद्र मीणा, मोनिका शेरगड़िया, शांति सोनी, समाजसेवी पुरुषोत्तम पारीक, पूर्व पार्षद राजेश शेरगढिया, प्रेमशंकर राठौर, एडवोकेट राजकुमार दाधीच, यशवंत दाधीच, शुभ दाधीच सहित कई मौजूद रहे।
घूमर राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम आज
तीज मेला मीडिया प्रभारी हेमराज सैनी ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को तीज मेला मंच पर घूमर राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें कलाकार विभिन्न प्रकार के राजस्थानी गानों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।