ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

बडौदा एवं विजयपुर में स्वीप गतिविधियों का आयोजन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देषानुसार स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर अतेन्द्र सिंह गुर्जर, के मार्ग दर्शन में नैतिक मतदान के प्रचार प्रसार हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में स्वीप गतिविधियॉ करायी जा रही है।
इसी तारतम्य मे आज श्योपुर विधानसभा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडौदा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजयपुर विधानसभा में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. विजयपुर में भी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। स्वीप प्रभारी राजकुमार पाराशर ने बताया कि युवा मतदाता एवं फस्ट टाईम वोटर्स को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में उपरोक्तानुसार प्रतियोगिताऐ आयोजित की गयी जिसमें विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित स्लोगन, लोगो डिजायन प्रतियोगिता में भाग लेने के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के म.प्र. के मतदाता भाग लेंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार राषि 21000 रू., द्वितीय राषि 11000 रू., तृतीय राशि 5100 रू. एवं 10 प्रतिभागियों को राशि रू. 1100 का सांत्वना पुरस्कार दोनो श्रेणियों में अलग-अलग दिए जायंेगे।