ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

निर्वाचन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण –कलेक्टर Role of media is important in elections – Collector

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने विधानसभा निर्वाचन-2023 की तारीखों की घोषणा के उपरांत आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है, निष्पक्ष, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र मतदान के लिए मीडिया प्रतिनिधि भी अपना-अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निर्वाचन की तारीखो की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सभी चरणबद्ध व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है तथा स्वस्थ मतदाता सूची तैयार की गई है। अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई है तथा नाके लगाये गये है, जिन्हें सीसी टीवी से कव्हरेज किया गया है। क्रिटीकल मतदान केन्द्रो पर भी वेब कैमरे लगाये जायेगे तथा जहां संभव नही होगा, वहां वीडियो रिकार्डिग कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में नवाचार के तहत 25-25 मतदान केन्द्रों का चयन किया गया है, जहां शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। आयोग के निर्देशानुसार 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर ही वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी प्रक्रिया की जा रही है। दिव्यांग, यूथवर्ग, महिला तथा आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये है। उन्होंने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में पेड तथा फेक न्यूज पर निगरानी के लिए मीडिया सेल गठित की गई है। उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि फेक न्यूज के प्रकाशन तथा चैनलो पर प्रसारण से बचें, भ्रामक खबरे न चलाये तथा पेड न्यूज के मामले में पूर्व अनुमति के उपरांत ही उनका प्रकाशन एवं प्रसारण किया जायें।
पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी प्रतिबंधात्मक उपाय सुनिश्चित किये जा रहे है, भयमुक्त वातावरण में स्वंतत्र होकर नागरिक मतदान करें, इसके लिए पिछले आपराधिक रिकार्ड के आधार पर तथा विघ्न फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बांउडओवर की कार्यवाही की जा रही है। लगभग 12 हजार 500 लोगों पर कार्यवाही की गई है, 45 पर जिलाबदर तथा 03 पर एनएसए की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोल डे पर सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायेगे।

निर्वाचन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण –कलेक्टर Role of media is important in elections – Collector

कुल 05 लाख 13 हजार 128 मतदाता है जिले में
04 अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत अब जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 05 लाख 13 हजार 128 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 02 लाख 66 हजार 839 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 02 लाख 46 हजार 287 है, इसके अतिरिक्त 02 थर्ड जेण्डर वोटर है, इनमें 149 सर्विस वोटर है।
कुल 21 हजार 980 मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बढे है। पुनरीक्षण के दौरान श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार 747 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार 233 नवीन मतदाता बढे है।
जिले में मतदाता जनसंख्या अनुपात अर्थात ईपी रेश्यो में 2.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, पुनरीक्षण से पूर्व ईपी रेश्यो 58.71 प्रतिशत था, जो बढकर अब 61.34 हो गया है, इसके साथ ही जेण्डर रेश्यो में भी सुधार आया है, पूर्व में जेण्डर रेश्यो 908.66 था, जो अब बढकर 923.46 हो गया है।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 59 हजार 424 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 33 हजार 579 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 25 हजार 843 है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 01 है।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 53 हजार 704 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 33 हजार 260 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 20 हजार 443 है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 01 है।
श्योपुर जिले में 18 से 19 आयुवर्ग के वोटरो की संख्या 23 हजार 921 है, 20 से 29 आयुवर्ग में वोटर संख्या 01 लाख 49 हजार 193 है, 30 से 39 आयुवर्ग में 01 लाख 52 हजार 112 मतदाता है। 40 से 49 आयुवर्ग में 93 हजार 373 वोटर्स है। 50 से 59 आयुवर्ग में मतदाताओं की संख्या 53 हजार 35 है। इसी प्रकार 60 से 69 आयुवर्ग में 27 हजार 854, 70 से 79 आयुवर्ग में 10 हजार 987 तथा 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 2504 है। इस प्रकार जिले में कुल 05 लाख 12 हजार 979 सामान्य मतदाता तथा 149 सर्विस वोटर कुल 05 लाख 13 हजार 128 मतदाता है।
जिले में 656 मतदात केन्द्र है, जिनमें शहरी क्षेत्र में 92 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 564 मतदान केन्द्र है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 329 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्र है। दोनो विधानसभा में 10-10 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 10-10 यूथवर्ग मतदान केन्द्र तथा 25-25 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसके साथ ही महिला मतदान केन्द्र भी बनाये गये है।
मतदान 17 नवम्बर को और मतगणना 3 दिसम्बर को होगी
भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा 2023 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया है। श्योपुर जिले में दोनो विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर 2023 शुक्रवार को मतदान होगा। मतों की गिनती का कार्य 03 दिसम्बर 2023 रविवार को किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को जारी होगी। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 सोमवार रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 31 अक्टूबर 2023 मंगलवार को होगा। अभ्यर्थी 02 नवम्बर 2023 गुरूवार तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिले में 17 नवम्बर 2023 शुक्रवार को मतदान होगा और 3 दिसम्बर 2023 रविवार को मतगणना होगी।

कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया, डीएफओ सीएस चौहान, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल सहित निर्वाचन से जुडे अन्य अधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।