ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

सभी दल आदर्श आचरण संहिता का पालन करें-कलेक्टर All parties should follow the model code of conduct – Collector

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण है तथा इसमें कोई भी चीज गोपनीय नही है। निर्वाचन के दौरान सभी राजनैतिक दल मर्यादित आचरण अपनाये तथा आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों के लिए जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नवररिया, डीएफओ सीएस चौहान, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एके रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, भाजपा से दिनेश दुबोलिया, बसपा जिला अध्यक्ष मिश्रालाल बैरवा, कांशीराम सेंगर बसपा, कांग्रेस इन्द्रकुमार, आम आदमी पार्टी से भवरपाल सिंह उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देंशों को सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भलीभांति अध्ययन करे ले तथा उस अनुरूप निर्वाचन की गतिविधियां संचालित करे। व्यय सीमा का पालन किया जाये तथा लेखा रजिस्टरो का संधारण किया जायें। व्यय सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित की गई है, उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलो को किसी प्रकार की शिकायत हो तो अवगत कराया जा सकता है। सभा, जुलूस, रैली आदि के लिए पूर्व से अनुमति ली जायें, किसी भी स्थिति में 10 हजार रूपये से अधिक की राशि नकद भुगतान नही की जायें। रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक लाउड स्पीकरो का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

सभी दल आदर्श आचरण संहिता का पालन करें-कलेक्टर All parties should follow the model code of conduct – Collector

पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया ने कहा कि निष्पक्ष, निर्भिक एवं स्वतंत्र तथा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। विभिन्न प्रकार की टीमें गठित कर चैकिंग प्वाइंट बनाये गये है, जिन पर अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए कार्यवाही की जा रही है। सभी राजनैतिक दल कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करें।
बैठक में रिटर्निग आफिसर एवं एसडीएम मनोज गढवाल ने जानकारी दी कि राजनैतिक दलों के लिए सभास्थल, रैली मार्ग तथा हेलीपेड स्थल का निर्धारण किया गया है, श्योपुर मुख्यालय पर सभास्थल के रूप में श्री हजारेश्वर मेला ग्रांउड, वीर सावरकर स्टेडियम ग्राउंड, चंबल कॉलोनी ग्राउंड, हेवी मशीनरी टीनशैड, कृषि उपज मंडी जैदा तथा बडौदा में अनाज मंडी प्रांगण तथा शिवरात्रि मेला मैदान चिन्हित किये गये है। श्योपुर में रैली मार्ग जयस्तभ से गणेश बाजार होते हुए पुल दरवाजा पटेल चौक तक तथा सलापुरा नहर से पटेल चौक तक रहेगा। बडौदा में थाना बडौदा से बागर तिराहा मंडी गेट तक तथा बडौदा रोड से बस स्टैण्ड होते हुए जल मंदिर चन्द्र सागर मार्ग से शिवरात्रि मेला मैदान तक का मार्ग चिन्हित किया गया है। हेलीपेड स्थल के रूप में वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर तथा कृषि उपज मंडी बडौदा परिसर चिन्हित किये गये है।