ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

कृषि से संबंधित व्यापारिक प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण

श्योपुर.Desk/@www.rubarunews.com-कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा  रात्रि को शहर के दो कृषि व्यापारिक प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम  मनोज गढवाल, नायब तहसीलदार  केके शर्मा, डीपीएम एनआरएलएम डॉ एसके मुदगल आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान बडौदा रोड स्थित जीवन फार्टिलाईजर प्रतिष्ठान पर गैर प्रमाणित बीज गेहूं के 150 कट्टे पाये गये है, इसके साथ ही बंजारा डैम के ऊपर स्थित किसान सेवा केन्द्र पर गैर प्रमाणित बीज के 301 कट्टे पाये गये। किसान सेवा केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित कीटनाशक फोरेट भी 400 किलोग्राम पाया गया है। कलेक्टर  संजय कुमार द्वारा निरीक्षण के उपरांत एसडीएम  मनोज गढवाल एवं नायब तहसीदार  केके शर्मा को संपूर्ण स्टॉक की जांच कर सर्टिफाइड बीज, अनसर्टिफाइड बीज तथा टीएल बीज तथा अन्य कीटनाशक की उपलब्धता की जांच करने के निर्देश दिये गये है।