ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस 10 दिसंबर को

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>>  जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस 10 दिसम्बर को मनाया जाएगा 10 से 5 वर्ष तक के नोनिहालो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी सामर ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बूंदी सहित राज्य के चिह्नित 24 जिलों में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस (एसएनआईडी) मनाया जा रहा है।

जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज किया गया। जिला स्तरीय कार्यशाला डब्ल्यूएचओ सवाई माधोपुर के सर्विलेंस ऑफिसर डॉ राजेश जैन के निर्देशन में आयोजित हुई। जिसमे डिप्टी सीएमचो डॉ कमलेश शर्मा, जिला स्तरीय अधिकारियो सहित जिले के पांचो ब्लॉक के बीसीएमओ, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, यू पीएम बीपीएम, नर्सिंग अधिकारी, पीएचएन, पीएचएस अन्य जिला एवं ब्लॉक के कार्मिक उपस्थित रहे।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सतीश सक्सेना ने बताया कि कार्यशाला मे हैड काउंट सर्वे, टीकों की उपलब्धता और कोल्ड चैन प्वाइंटस, हाई रिस्क एरिया, एवं सभी व्यवस्थाओ की ब्लॉक वाइज जानकारी ली गई। गाइड लाइन के अनुसार 10 दिसंबर को एसएनआईडी आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड, जिला प्रशासन व अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा। जिले के 1 लाख 87 हजार 611 बच्चो को 741 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। जिसमे 13 मोबाइल और 14 ट्रांजिट टीमें दुर्गम, दूरदराज के खनन क्षेत्रो एवम विषम भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य करेंगी।