ताजातरीनराजस्थान

गायो को चारा वितरण के साथ जयंती महोत्सव की शुरूआत

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गौतम जंयती महोत्सव 2025 के कार्यक्रमो की श्रृंखला मे रविवार को जयंती पदाधिकारियो व समाजबंधुओ ने मीरागेट स्थित जंगम की बगीची मे गायो को चारा खिलाकर जंयती महोत्सव कार्यक्रमो की शुरूआत की।
कार्यक्रम प्रभारी चंचल गौतम ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाज बंधु रविवार सुबह जयंती संयोजक मुकेश भारद्वाज की अगुवाई मे मीरागेट स्थित जंगम की बगीची मे इकठठे हुये इस दौरान समाज बंधुओ ने गोवंश की पूजा अर्चना कर वहां उपस्थित गायो को चारा खिलाकर पूण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर जयंती संयोजक मुकेश भारद्वाज ने बताया कि गोवंश को चारा वितरण के साथ ही जयंती महोत्सव के कार्यक्रमो की शुरूआत हो गई है। 23 मार्च रविवार को महिलाओ की फूलो की रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता होगी वही सुबह खेल संकुल मे दौड प्रतियोगिता, दोपहर को सत्यनारायण भवन मे कैरम शतरंज प्रतियोगिता होगी। इस दौरान गुर्जर गौड ब्रहाम्ण समाज जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, शहर अध्यक्ष नवल किशोर गौतम, संजय शर्मा, मनौज गौतम, कार्तिकेय शर्मा, विनित शर्मा, अमित शर्मा, विनोद शर्मा, राजेश शर्मा, भेरूप्रकाश गौतम, कुलदीप शर्मा, नरेश गौतम, लोकेश शर्मा, सुनील गौतम बाॅबी आदि मौजूद रहे।