राजस्थान

पेट सब बीमारियों की जड़ है और रसोई में है बीमारियों का हल Stomach is the root of all diseases and the solution of diseases is in the kitchen

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- स्काउट गाइड की अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल स्काउट किचन जंबूरी के अंतर्गत रविवार को बून्दी की रेंजर बालिकाओं ने इंटरनेशनल फ़ूड टेबल प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं पाक कला प्रदर्शन के एकल वर्ग में समाजसेवी रेखा शर्मा व महिला शिक्षा आइकॉन माया प्रजापत ने संचालक यूनिट लीडर सर्वेश तिवारी के निर्देशन में भाग लिया। आयोजन में भाग लेते हुए दोनों गृहणियों ने सन्देश दिया कि पेट सब बीमारियों की जड़ है और वहीं हमारी रसोई में मौजूद दादी माँ के नुस्खे द्वारा बीमारियों का हल निहित होता है। आयोजन से जुड़े सर्वेश तिवारी ने बताया जम्बूरी के अंतर्गत 172 देशों के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की इंटरनेशनल फ़ूड टेबल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पेट सब बीमारियों की जड़ है और रसोई में है बीमारियों का हल Stomach is the root of all diseases and the solution of diseases is in the kitchen

फ़ूड टेबल पर सजाए राजस्थानी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के व्यंजन

प्रतियोगिता में डिजिटली चयनित होकर रेंजर गाइड सिद्धि नामा, अक्षरा गौतम, साक्षी हाडा, शिवानी गोचर व मानसी थारवान ने फ़ूड टेबल सजा कर दाल ढोकला, खमन, बाजरे का खिंचडा, हाड़ौती के प्रसिद्ध कत्त बाटी का प्रदर्शन किया। गृहिणी शिक्षिका व कवयित्री रेखा शर्मा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के व्यंजन बाजरे की कचोरी, भरवां बैंगन, गाजर का हलवा, बथुआ का रायता, मिर्ची टपोरे व मध्यमवर्गीय परिवार की गृहणी माया प्रजापत ने गुड़ के मीठे चिल्ले बेसन के नमकीन चिल्ले, धनियां व टमाटर की चटनी के निर्माण, पौष्टिकता व स्वास्थ्यवर्धक सामग्री निर्माण का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता आयोजन में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल शर्मा, उमंग सचिव रोवर लीडर कृष्णकान्त राठौर, प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा व जयपुर से आशिमा शर्मा बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहें।