राजस्थान

एलएचवी एएनएम की 7 सूत्रीय मांगों को रखा प्रांतीय अधिवेशन में 7 point demands of LHV ANM kept in provincial session

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जयपुर में आयोजित अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश स्तरीय संघर्ष चेतना महा अधिवेशन एलएचवी एएनएम संघ की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा और प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि एलएचवी एएनएम अपने कार्य क्षेत्र में रहकर आमजन की सेवाएं इमानदारी से कर रही है फिर भी राज्य सरकार द्वारा हमारी मांगों पर जोर नहीं दिया जा रहा है।

एलएचवी एएनएम की 7 सूत्रीय मांगों को रखा प्रांतीय अधिवेशन में 7 point demands of LHV ANM kept in provincial session

उन्होंने मंच से कहा कि राज्य सरकार एलएचवी एएनएम का पद नाम परिवर्तन करें और थर्ड ग्रेड टीचर के समान ग्रेड पे निर्धारित करें। उन्होंने अपनी मांगों को प्रमुखता से अधिवेशन में रखा। महासंघ प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह काविया, प्रदेश महामंत्री तेजसिंह राठौड़ और प्रदेश संघर्ष संयोजक महावीर शर्मा ने एलएचवी एएनएम संघ को आश्वस्त करते हुए कहा कि महासंघ द्वारा इनकी सभी मांगे राज्य सरकार के समक्ष रखी जाएगी और मांगों को पूरा कराया जाएगा। इस दौरान एलएचवी एवं संघ प्रदेश उपाध्यक्ष शकुंतला रावत, पिंकी, निर्मला, संतोष सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों मौजूद रहे।