ताजातरीनराजस्थान

लंकागेट के निवासियों ने दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  बून्दी शहर के वार्ड नं. 19 में गत दिवस कुत्ते हटवाने की बात पर मतदान बहिष्कार करने की घोषणा करने के बाद लंकागेट रोड़ क्षेत्र के निवासियों ने खुले कचरा पात्र एवं खुली नालियों से तंग आकर प्रशासन को मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी। क्षेत्रवासी प्रमोद कुगार शर्मा, अशोक कुगार पाण्डे, प्रेम मेवाड़ा ने बताया कि खुले कचरा पात्र व नालियों के कारण क्षेत्रवासी गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे है। वहीं असंख्य गौवंश व अन्य जानवर कचरे में पड़ी पॉलीथिन खाकर मर रहे है। साथ ही जानवरों की भीड़ के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। सारी नालियां खुली होने के कारण कचरे से भरी पड़ी है। लोगों का कहना है कि यहां की सुन्दरता को देखने आने वाले देशी विदेशी सैलानियों को आखिर प्रशासन क्या संदेश देना चाहता है। प्रशासन को चाहिए कि वह आमजन को इस समस्या से मुक्ति दिलाये। इस दौरान वार्ड के महिला पुरूष कालू सिंह, छोटेलाल नायक, पठान टेड्रर्स, राजिक हैसन, इमरान, कय्यूम, वसीम, कासिम, जिशान, अफजल भाई, लोकेश मेवाड़ा, चौथमल शर्मा, अवधेश शर्मा, इरशाद आदि मौजूद रहे।