ताजातरीनराजस्थान

सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श तथा स्वस्थ पीरियड्स विषय पर किशोर-किशोरियों के साथ विशेष संवादात्मक सत्रों का हुआ आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  माहवारी स्वच्छता प्रबंधन जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा एक्शन एड-यूनिसेफ एवं वी द चेंज संस्था के सहयोग से दो दिवसीय सहभागिता सत्र के प्रथम दिन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ की ओर से चल रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि शिविर में किशोर-किशोरियों व महिलाओं को यौन शोषण व स्वस्थ पीरियड्स के प्रति जागरूक करने व उन्हें आत्म-सुरक्षा के महत्व को समझाने के उद्देश्य से ‘सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श’ व स्वस्थ पीरियड्स विषयों पर विशेष संवादात्मक सत्रों का आयोजन किया गया।
जेंडर विशेषज्ञ विनिता अग्रवाल ने माहवारी के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता कैसे रखें इस संबंध में विस्तार से जानकारियां दी गई। माहवारी के समय चिड़चिड़ापन, दर्द, तनाव आदि की शिकायतें होती हैं उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उनका सही प्रबंधन सभी को आना चाहिए।
महिला अधिकारिता वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण ने कहा कि आज के समय में किशोरी बालिकाओं को स्वस्थ पीरियड्स तथा बच्चों को यौनिक सुरक्षा के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे सत्रों से न केवल बच्चों का आत्मबल बढ़ता है, बल्कि वे अपनी स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति सजग भी होते हैं।
कार्यक्रम में एक्शन एड-यूनिसेफ जिला समन्वयक जहीर आलम द्वारा बच्चों को सरल भाषा में यह बताया गया कि सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श क्या होता है, किन परिस्थितियों में उन्हें सतर्क रहना चाहिए, और ऐसी स्थिति आने पर वे किनसे सहायता ले सकते हैं। सत्र के दौरान बच्चों को ना कहना, आत्म-विश्वास के साथ अपनी बात रखना, और जरूरत पड़ने पर विश्वसनीय वयस्कों से संपर्क करने की जानकारी दी गई व उपस्थित किशोर-किशोरियों से प्रश्नोत्तर के माध्यम से खुलकर चर्चा की गई, जिससे उनकी जिज्ञासाओं का समाधान हुआ।
अंत में पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र काउन्सलर सलोनी शर्मा ने कार्यक्रम में सेनेटरी पैड के सही उपयोग व सेनेटरी पेड के निपटान के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में अभिरुचि शिविर के संचालक विश्वजीत जोशी, लक्ष्मी नारायण सैनी, रजिया खातून, समरीन नाज, कमलेश दाधीच, शीतल राठौर, जागृति, अंशिका, अक्षिता मिश्रण, प्रिया मिश्रण, लीगल काउंसलर अनस सिद्दीकी, कनिष्ठ सहायक युगेश, आनंद कुमार वर्मा, नवल किशोर शर्मा, दिव्या सैनी तथा बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।