मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज केशवरायपाटन में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 5 जून को बूंदी जिले के केशवरायपाटन आएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री केशवरायपाटन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सबसे पहले गोहाटा पहुंचकर रामजल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना) के तहत बनने वाले एक्वाडक्ट का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.35 बजे वे केशवरायपाटन के चम्बल घाट पर पहुंचेंगे, जहां जल पूजन, चुनरी महोत्सव और जल स्वावलंबन अभियान 2.1 के अंतर्गत बूंदी जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे केशवरायपाटन मंदिर में दर्शन और पूजन भी करेंगे।
प्रदेश में भूजल स्तर बढ़ाने और जल संचयन के प्रमुख उद्देश्यों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर 5 से 20 जून तक ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’ चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के पावन अवसर पर की जा रही है। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और लोगों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा, ताकि यह एक जन आंदोलन बन सकें।