ताजातरीन

केन्द्रीय विद्यालय में हुई सेमिनार छात्र छात्राओं को करवाई यौगिक क्रियाऐं Seminar held in Kendriya Vidyalaya, students were made to do compound activities

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-केंद्रीय विद्यालय बूंदी में जिला प्रशासन द्वारा मानस कार्यक्रम के माध्यम से वर्तमान परिस्थितियों में तनाव से किशोर युवा कैसे बचे विषयक सेमीनार जिला परिषद सीईओ करतार सिंह के मुख्यातिथ्य में आयोजित हुई। इस अवसर पर विशेषज्ञ के रूप में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चन्द्र प्रकाश राठौड़, मनोचिकित्सक मोहम्मद जावेद योग एवं प्राकृतिक विधा से सरला कुरावह हार्ट फुलनेश मेडिटेशन से सुषमा यादव, चांदनी बरयानी, नर्सिंग ऑफिसर सुनीता एवं स्वयंसेवी ललित प्रकाश मंचासीन रहे। कार्यक्रम मेंं छात्र-छात्राओं के जीवन को सुगम बनाने के लिए विचार व्यक्त करते हुए जिला परिषद सीईओ करतार सिंह ने कहा कि ध्यान के माध्यम से एकाग्रता पैदा की जा सकती है।

केन्द्रीय विद्यालय में हुई सेमिनार छात्र छात्राओं को करवाई यौगिक क्रियाऐं Seminar held in Kendriya Vidyalaya, students were made to do compound activities

मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ बच्चे ही जीवन में तरक्की करते हैं, इसलिए तनाव से मुक्त रहे सभी मुस्कराते रहे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंद्रप्रकाश राठौर ने विद्यालय के बच्चों को दवावमुक्त रहने पर जोर दिया। इस अवसर अनेक यौगिक क्रियाएं भी बच्चों को करवाई गई। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य खान, वरिष्ठ शिक्षक शेख शारिक, किशन गोपाल मीना सहित विद्यालय का स्टाफ और सभी छात्र छात्राऐं मौजूद रहे।