ताजातरीनराजस्थान

सरपंच बनाती रही बहाने,मंत्री बोले 8 दिन में सफाई नहीं हुई तो खैर नहीं*

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर आज प्रातः रामगंज मंडी में होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए कोटा स्थित अपने आवास से निकले तो अचानक मंडाना ग्रामपंचायत की तरफ मूड गए।
मंत्री का काफिला मंडाना गांव की गलियों में पहुंचा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगो की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मंत्री को गांव में सफाई नहीं होने की शिकायत की। और सरपंच के खिलाफ शिकायत की।
सूचना मिलते ही सरपंच संतोष मेवाड़ा भी मौके पर पहुंची। मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि सरपंच साहब ये क्या हो रहा है? गांव इतना गंदा क्यों है? हर रोज सफाई क्यों नहीं करवाते हो?
सरपंच ने कहा कि करवाती हूं साहब।
मंत्री ने कहा तो फिर मुझे ये गंदगी क्यों दिख रही है। ये गांव वाले क्यों शिकायत कर रहे है? सरपंच बोली साहब अधिकारी मेरी नहीं सुनते।मैं जो काम करवाती हू, ए ई एन साहब एम बी नहीं भरते। इस पर मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि जब सफाई हुई ही नहीं तो एम बी किसकी भरेगा। ठेकेदार द्वारा सफाई नहीं करने की शिकायत पर मंत्री ने सरपंच को कहा कि यदि ठेकेदार काम नहीं कर रहा तो उसको ब्लैकलिस्ट करो।
टूटी नालियों क्यों नहीं बनवाते के सवाल पर सरपंच ने ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश नंदनी द्वारा एक अप्रैल के बाद काम शुरू करवाने की बात कही तो ,श्री दिलावर ने ग्राम विकास अधिकारी को दूरभाष पर बात कर काम शुरू करने के निर्देश दिए।
मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अगर 8 दिन के अंदर गांव की सफाई नहीं हुई तो सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी दोनों की खैर नहीं।

*मात्र ₹1400 में सफाई कर्मचारी कैसे काम करेगा* सरपंच संतोष मेवाड़ा ने मंत्री मदन दिलावर को शिकायत की कि सफाई कर्मचारी काम ही नहीं करते। इस पर मंत्री ने पूछा कितने रुपए देते हो उनको। सरपंच ने बताया कि 1400 रुपए महीने। इस पर मंत्री ने कहा कि फिर वो कैसे काम करेगा बिचारा? हमने 9000 हजार रुपए महीने तय किए है,आठ घंटे काम करने के। पूरा पैसा दोगे तो वो पूरा काम करेगा। छुट्टी के दिन ओवरटाइम दो। यानी डबल पैसे दो। मंत्री ने कहा कि इतना पैसा तो उसको दो की वो अपना परिवार पाल सके।