ताजातरीनराजस्थान

जलाऊ लकड़ी की उपभोग को कम करने के लिए बांटे धुआं रहित उन्नत चुल्हें

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रामगढ़ विशधारी टाइगर रिजर्व के डाबेटा ग्राम में वन एवं पर्यावरण की संरक्षण दृष्टि से जलाऊ लकड़ी की उपभोग को कम करने वाला धुआं रहित अथवा उन्नत चूल्हों को 90 परिवारों में वितरित किया गया। आईसीआईसीआई फाऊंडेशन द्वारा वितहरत यह उन्नत चुल्हें कार्बन उत्सर्जन को न्यूट्रल करेगा।
इस कार्यक्रम में सरपंच भानु प्रताप सिंह, उपसरपंच देव लाल गुंजल, पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक विट्ठल सनाढ्य, आईसीआईसीआई फाऊंडेशन के विकास अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, कम्युनिटी फैसीलेटर त्रिलोक चंद्र वर्मा सहित वन विभाग के कार्मिक व महिलाएं मौजूद रही।