राजस्थान

पुष्प वर्षा और वैदिक मंत्रोचारण के साथ हुआ कन्याओं का पूजन

.  कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  – सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं गांधियन सोसाइटी इंडिया के द्वारा एक दुर्गा अष्टमी के शुभ पावन अवसर पर उड़िया बस्ती में 61 बालिकाओं एवं 20 बालकों के पूजन का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया |

पुष्प वर्षा और वैदिक मंत्रोचारण के साथ हुआ कन्याओं का पूजन Worship of girls with flower showers and Vedic chanting

कार्यक्रम संयोजक डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की इस कन्या पूजन का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान को मजबूत करना है, बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके सशक्तिकरण हेतु समाज को जागरूक करना तथा कन्या पूजन के माध्यम से वहां उपस्थित आमजन को बालिकाओं के प्रति उनकी शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने, सकारात्मक दृष्टिकोण रखने और गाँधी जी के अनुरूप स्त्री के सम्मान हेतु सामूहिक प्रयास के लिए प्रेरित करना रहा |

राठौर तेली गुलानिया कुलदेवी जनसेवा समिति का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

कार्यक्रम व्यवस्थापक रीना खंडेलवाल, ज्योति भदोरिया व नीतू मेहता भटनागर ने बताया की कन्या पूजन में वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ सर्वप्रथम जल से चरण वंदन व फूलों की वर्षा से आदर सम्मान किया गया तत्पश्चात उन्हें अक्षत. रोली लगाकर, लच्छा बंधा गया लाल रंग की चुनरी उड़ते हुए सभी को प्रसादी दी गई | पूजन के इस अद्भुद कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को बाल विवाह व महिला उत्पीडन जैसी सामाजिक कुरीतिओं को समाज से दूर करने, बिना भेदभाव के सभी बालिकाओं को भविष्य में खेल, शिक्षा, राजनीति, व्यवसाय, नौकरी में समान अवसर प्रदान करने, शिक्षित करने, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज व बाल विवाह को रोकने की शपथ दिलाई |