कॉलेज में हुआ स्मार्ट गर्ल ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @wराजकीय महाविद्यालय में भारतीय जैन संघटना, महिला प्रकोष्ठ तथा नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में स्मार्ट गर्ल ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनीता यादव की अध्यक्षता में किया गया।
इस दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में पंजीकृत 35 छात्राएं ट्रेनर को अनीता जैन द्वारा सेल्फ अवेयरनेस, सेल्फ डिफेंस, कम्युनिकेशन एंड रिलेशनशिप, वूमेन्स हेल्थ, फ्रेंडशिप, डॉयलॉग विद पैरेंट्स इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बीजेएस के पदाधिकारी प्रदीप हरसोरा और अनीता हरसौरा तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर ओपी शर्मा, प्रोफेसर पूर्णचन्द्र उपाध्याय, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर पूजा सक्सेना, नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. दिलीप राठौड़ सहित अन्य संकाय सदस्य और छात्राएं उपस्थित रही।