भाजपा जिलाध्यक्ष मीणा का तालेड़ा में किया जोरदार स्वागत
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बून्दी भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा का सोमवार को तालेड़ा आगमन पर मुख्य बाजार में भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया संयोजक अनिल जैन तालेड़ा के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोदार स्वागत किया। इस दौरान मीणा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए सबको एकजुट रहने की बात कही। जिलाध्यक्ष मीणा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार है और सभी कार्यकर्ता आमजन के कार्यों में तन मन से जुट जावे। इस दौरान भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।