ताजातरीनराजस्थान

नहर में डूबे युवक का शव बरामद किया एसडीआरएफ टीम ने

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- तालेड़ा के अन्तर्गत कोटा बैराज की बाई मुख्य नहर में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया।
रेस्क्यू टीम के प्रभारी हैड कांस्टेबल करण सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से एक युवक के डूबने की सूचना पर कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार आपदा राहत एवं बचाव हेतु एसडीआरएफ कम्पनी कोटा की रेस्क्यू टीम 12 जवानों सहित आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव की तलाश हेतु स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के द्वारा काफी प्रयास किये गये, किन्तु सफलता नहीं मिली।
टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों सुरेश, रामप्रसाद, रामराज, हेमराज, आशाराम, सुरज्ञान, मुकेश, सुरेश कुमार, राकेश मीणा, हरकेश तथा रामकरण ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रविवार को टीम को सफलता नहीं मिली। वहीं सोमवार को रेस्क्यू टीम ने पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आखिरकार टीम को घटनास्थल से दो किलोमीटर की दूरी पर सफलता मिली। टीम ने कोटा बैराज की बाई मुख्य नहर में डूबे युवक अक्षय कुमार मीणा (25) पुत्र भोजराज मीणा निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा तहसील अटरू जिला बारां के शव को बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया।